रोहतास: पत्नी के लिए नॉमिनेशन कराने आये अपराधी को पुलिस ने दबोचा

रोहतास पुलिस ने कोचस प्रखंड कार्यालय में नामांकन स्थल से बड़हरी थाना क्षेत्र के उबधी गांव के कमलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. वह अपनी पत्नी के साथ कोचस प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव में नामांकन कराने आया था. गिरफ्तार कमलेश पासवान भानस थाना क्षेत्र के गोविंद पासवान के हत्या का मुख्य आरोपी है. जो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि भानस थाना क्षेत्र में 14 सितंबर को कुछ अपराधियों द्वारा गोविंद पासवान की हत्या कर दिया गया था. इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था. उन्होंने बताया कि विशेष टीम इस घटना में वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चल रहा था , लेकिन पुलिस के भय से अपराधी फरार चल रहा था.

एसपी ने कहा कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त अपनी पत्नी को पंचायत चुनाव में नामांकन कराने के लिए कोचस प्रखंड कार्यालय में साथ आया है. जिसके बाद भानस, दिनारा एवं कोचस थाना की पुलिस ने छापेमारी कर कोचस प्रखंड कार्यालय से उक्त हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बड़हरी थाना क्षेत्र के कमलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य पांच अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here