रोहतास में दिसंबर तक खुलेंगे 3 नए सीएनजी स्टेशन

फाइल फोटो

अगले दो माह में राजधानी पटना के साथ रोहतास, भोजपुर, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद जैसे जिलों में 21 नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. वर्तमान में पटना में 12, बेगूसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन हैं. दिसंबर तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या 38 तक करने का लक्ष्य है. पटना में चार और रोहतास में तीन नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. जबकि भोजपुर में दो, कैमूर और औरंगाबाद में एक-एक नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे.

इसके अलावे समस्तीपुर में तीन, जहानाबाद, वैशाली व बेगुसराय में दो-दो, मुजफ्फरपुर व सारण में एक-एक नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. सीएनजी स्टेशन की स्थापना को लेकर चार कंपनियों के द्वारा जिलों में काम चल रहा है. अभी पूरे राज्य में 17 सीएनजी स्टेशन हैं, जिसमें पटना में केवल 12 सीएनजी स्टेशन हैं. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इसको लेकर गेल, आइओसीएल, थिंक गैस, आइओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने के काम में तेजी लाएं, ताकि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराया जा सके.

परिवहन सचिव ने बताया कि राज्य में लगभग 10 हजार से अधिक सीएनजी गाड़‍ियों का परिचालन किया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल से सस्ता होने के कारण लोगों में सीएनजी वाहनों के प्रति रुझान बढ़ रहा है. इसे देखते हुए जिलों में सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है. अब मालवाहक गाड़‍ियों को भी सीएनजी से चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए हाईवे पर सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना बनाई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here