रोहतास में पुलिस ने साइबर ठगी के 70 हजार रुपये लौटाए, मोबाइल में Anydesk App लोड करा धोखाधड़ी कर खाते से उड़ा थे रुपये

रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के कमरनगंज मुहल्ले में अस्थायी तौर पर रह रहे नागेंद्र ठाकुर के पुत्र ओम प्रकाश कुमार से अज्ञात साइबर अपराधियों ने धोखाधडी कर बैंक खाते से एक लाख से अधिक रूपए ठग लिए थे. रोहतास पुलिस के साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी की गयी 100400 रुपये में से 70136 रूपये उनके खाते में वापस कराने में सफलता मिली है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनित कुमार ने बताया कि उक्त युवक 25 दिसंबर 2022 को साइबर ठगी का शिकार हुआ था. फोन पर झांसा देकर उसके मोबाइल पर Anydesk App डाउनलोड करा कर खाते से एक लाख 400 रुपए निकाल लिए गए थे. उक्त व्यक्ति द्वारा साईबर सेल, पुलिस कार्यालय आकर इसकी लिखित सूचना दी गयी थी. एसपी ने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के लिए साइबर सेल के पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया.

पीड़ित व्यक्ति ओम प्रकाश कुमार के खाते से ठगी किया गया राशि के संबंध में साइबर सेल द्वारा तकनीक रूप से जांच शुरू की गईं, जिसमे पाया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी के द्वारा वादी को झांसा में लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया व उनके खाते से उक्त राशि की ठगी की गई है. धनवापसी के लिए साइबर सेल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित नोडल एजेंसी से संपर्क किया गया जिसके फलस्वरूप वादी के जिस खाते से राशि की ठगी की गई थी पुनः उसी खाते में संपूर्ण धनराशि में से 70136 रूपये वापस कराया गया. एसपी ने बताया कि शेष धनराशि की वापसी के संबंध में भी साइबर सेल द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. धन वापसी के बाद पीड़ित ओमप्रकाश कुमार ने रोहतास पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here