सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में सीएम की सभा की तैयारी पूरी, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. महिला सशस्त्र बटालियन बेदा में दो हेलीपैड का निर्माण किया गया है. सोमवार को सीएम हवाई मार्ग से 11 बजे वाल्मीकिनगर से महिला सशस्त्र बटालियन बेदा में निर्मित हेलीपैड पर उतरेंगे. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा रविवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने लिया. इस दौरान डीडीसी शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, बिक्रमगंज एसडीएम प्रियंका रानी, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय व डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार मौजूद रहे.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को सीएम का कारकेड भी महिला सशस्त्र बटालियन बेदा, कार्यक्रम स्थल एवं कलेक्ट्रेट पहुंचा. कारकेड के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा बलों के साथ समीक्षा किया. कार्यक्रम को लेकर 70 दंडाधिकारी, जिनमें रूट लाईनिंग के लिए 45 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जा रही है. इसके साथ कई ड्रॉप गेट बनाया गया है. शहर के सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में जवानों की भी तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम के कार्यक्रम स्थल पर सादे लिबास में भी अधिकारियों व जवानों को लगाया जाएगा. जो वहां की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सभा के दौरान आम लोगों को फजलगंज स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी. फजलगंज स्टेडियम के सभी गेट पर पुलिस अधिकारी के साथ दंडाधिकारी को लगाया गया है. जीविका दीदी को ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

इधर, डीएम धर्मेन्द्र कुमार व एसपी आशीष भारती ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर न्यू स्टेडियम फजलगंज में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की व्यवस्था व सैनिटाइजर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने पार्किंग, शौचालय, पीने की पानी, फ्रिस्किंग महिला व पुरुष, हेलीपैड, ड्रॉप गेट, आवागमन, मोबाइल फ़ोन का केवल कार्यक्रम से संबंधित निर्देशों पर अमल करने, विधि व्यवस्था दुरुस्त करने आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर सीएम के कार्यक्रम शुरू होने से तीन घंटे पहले यानी सुबह में आठ बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here