राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 को पहुंचेगी डेहरी, 16 को सुबह में सासाराम से गुजरेगी; 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं परीक्षार्थी; डीएम-एसपी ने की बैठक

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 फरवरी को रोहतास जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. यात्रा में शामिल राहुल गांधी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता डेहरी होते हुए जमुहार पहुंचेंगे. राहुल गांधी का कारवां जमुहार गांव के पास पुरानी जीटी रोड पर स्थित हाई स्कूल के मैदान में ठहरेगा. वहीं राहुल गांधी भी रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 16 फरवरी को सुबह में यात्रा सासाराम पहुंचेगी. इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में डीएम और एसपी द्वारा कार्यक्रम के संयोजक से पूरे कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्राप्त किया गया. कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि राहुल गांधी का डेहरी में 15 फरवरी को सड़क मार्ग से आगमन होगा. इसके बाद जमुहार में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 फरवरी को 9 बजे सड़क मार्ग द्वारा पुरानी जीटी रोड से सासाराम शहर होते हुए टोल प्लाजा से होकर खुरमाबाद पहुंचेंगे. खुरमाबाद के नजदीक एक सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा यात्रा का कैमूर में प्रवेश होगा.

बैठक में यात्रा को ले सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थलों का चयन किया गया. बैरिकेडिंग और दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. 16 फरवरी 2024 को 6.00 बजे से सासाराम में माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाएगा. बैठक में कहा गया कि मैट्रिक परीक्षार्थियों का वाहन 8.30 तक शहर में पहुंच जाएं. ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो और जाम में न फंसना पड़े.

डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया. बैठक में एसपी विनीत कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, एसडीएम डेहरी, एसडीएम सासाराम, एसडीपीओ डेहरी, एसडीपीओ सासाराम, डीटीओ, डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, राहुल गांधी की यात्रा के संयोजक आशीष सहित कई पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here