रोहतास: बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में चार महिला समेत सात कांवरिया घायल, तीन वाराणसी रेफर

रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच दो पर ताराचंडी से सटे महेंद्रा एजेंसी के समीप रविवार को बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर में बोलेरो सवार चार महिला समेत सात कांवरिया घायल हो गए, जिसमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कराने के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया. सभी घायल कांवरिया मध्यप्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिंगरौली के रहने वाले नीरज तिवारी, सावित्री तिवारी, विवेक कुमार जयसवाल उनकी पत्नी रेखा जयसवाल, कलावती देवी, कुसुम पांडेय व शारदा पांडेय बोलेरो पर सवार होकर झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम से लौट रहे थे. उन्हें चेनारी स्थित गुप्ताधाम के भी दर्शन कर अपने घर लौटना था. इसी दौरान दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच दो पर ताराचंडी से सटे महेंद्रा एजेंसी के समीप उनकी गाड़ी में एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी.

घटना में सभी लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों व पुलिस गश्ती दल की तत्परता से तत्काल उन्हें सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से कलावती देवी, नीरज तिवारी व विवेक जयसवाल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार मामले में पीड़ितों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here