अमझोर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर को डीआईजी ने किया सस्पेंड, अवैध बालू से जुड़ा है मामला

शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने रोहतास के अमझोर पुलिस अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बाहादुर को सस्पेंड कर दिया है। बालू तस्करों से मिलीभगत मामले की जांच के बाद डीआईजी ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

डीआईजी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय बहादुर का बालू तस्करों के साथ मिलीभगत से संबंधित एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ था। ऑडियो क्लिप किसी व्यक्ति द्वारा भेजा गया था।।इसमें इनकी बालू तस्कर से बातचीत संदिग्ध पाई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच डेहरी एएसपी से कराई गई। मामला प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर का हाल ही में भोजपुर में तबादला कर दिया गया था। सर्किल इंस्पेक्टर ने कल ही वहां योगदान भी कर दिया है। अब उनके निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here