सासाराम: तालाब के विवाद में फायरिंग, पुलिस को मिला दो खोखा; सीसीटीवी के जरिए जांच में जुटी पुलिस

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के करगहर चौक के सामने पेट्रोल पंप के पास तालाब को लेकर दो पक्ष में विवाद में फायरिंग की बात सामने आई है. एसपी विनीत कुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि चार फरवरी 2024 की रात लगभग 9.30 बजे सासाराम नगर थाना के कचहरी के पास पेट्रोल पंप के पीछे दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना मिली है. सूचना के सत्यापन के लिए नगर थाना की गश्ती घटनास्थल पर पहुंची, फिर नगर थानाध्यक्ष और एसडीपीओ सासाराम घटनास्थल पहुंचे.

स्थानीय लोगों से पूछताछ के क्रम में यह बात बताई गई कि दोनों पक्षों द्वारा तालाब के विवाद के कारण यह घटना हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. नगर थाना में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आसपास सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी के निर्देश पर सोमवार को पुलिस टीम ने आसपास के भवनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए पहुंची. बताते हैं कि कचहरी पेट्रोल पंप के पीछे सार्वजनिक मोहन साव तलाब को हड़पने को लेकर दो पक्षों में तनाव की बात पहले भी सामने आई है. तालाब को लेकर न्यायालय में एक टाइटल सूट स्वत्व वाद भी चल रहा है. बताया जाता है कि उक्त तालाब सासाराम के ग्राउंड वाटर का बहुत पुराना और प्रमुख सोर्स रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here