केंद्रीय मंत्री गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में निर्मित भव्य देव मंगल सभागार का शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया. शनिवार देर शाम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करने के बाद वापसी के क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री ने उक्त सभागार का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के बाद लगभग 2000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले त्रिस्तरीय सभागार का अवलोकन करके इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. गृह मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आपके द्वारा इस प्रकार के विशाल शिक्षण संस्थान एवं यहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को देखकर अभिभूत हो गया हूं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाएगा. इसमें कहीं अतिशयोक्ति नहीं है. उद्घाटन के दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित थे.
सभागार के उद्घाटन के बाद गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एमएल वर्मा ने विश्वविद्यालय के सभी संकाय के छात्रों को उपाधि प्रदान की. साथ ही पूर्व के दिनों में अध्ययन किए वैसे छात्र जो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण किए थे, उन्हें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने उपाधि प्रदान की. इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं सभी संकाय के अध्यक्ष उपस्थित थे.
उपाधि प्रदान करने के कार्यक्रम समापन के बाद भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का कार्यक्रम हुआ. जिसमें मनोज तिवारी ने एक से बढ़कर भोजपुरी गीत पेश किए तो छात्र उनके गीतों पर जमकर झूमे. इस रंगारंग कार्यक्रम में संस्थान के कुलाधिपति सह राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह समेत विश्व विद्यालय के कर्मी व विद्यार्थी मौजूद थे.