राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रोहतास के एनएमसीएच की छात्राओं ने किया टॉप

राज्यस्तरीय आईएडीवीएल चर्म रोग विशेषज्ञ सम्मेलन क्यूटिकौन 2020 के दौरान आयोजित पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में रोहतास के जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की स्नातकोत्तर छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. साथ ही पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की डॉ पूर्णिमा चौबे एवं डॉ अदिति स्नेहन को पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है.

Ad.

संस्थान के चर्म रोग विभागाध्यक्ष एवं दोनों छात्राओं के गाइड डॉ पुनीत कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को क्यूटीकौन सम्मेलन 2020 में ऑनलाइन पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया, जिसमें डॉ पूर्णिमा चौबे एवं डॉ अदिति स्नेहन ने कोरोना संक्रमित मरीज में चर्म रोग विषय पर पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया, जिसे संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसके अलावा डॉ अदिति को पेपर प्रेजेंटेशन में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने फफूंद के प्रभाव से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाओं एवं बच्चों के शरीर में दाद, दिनाय, खुजली आदि के प्रभाव पर विशेष रूप से शोध किया है.

उन्होंने बताया कि किस फंगस के संक्रमण से इस प्रकार की बीमारियां फैल रही है और कैसे उसका बचाव किया जाएगा, इसी विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया गया था. उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताओं में बिहार के पटना चिकित्सा महाविद्यालय, नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय, नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, किशनगंज मेडिकल कॉलेज, कटिहार मेडिकल कॉलेज समेत विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here