रोहतास: ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

आरा-सासाराम रेलखंड पर नोखा थाना क्षेत्र के जखिनी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक 55 वर्षीय बिरेन्द्र सिंह उर्फ बबन सिंह चनका गांव का निवासी थे. जो बरांव गांव से किराना दुकान के सामान लेकर बाइक से अपने गांव जा रहा था. जखनी रेलवे क्रोसिंग पार करते समय बाइक रेलवे ट्रैक के समीप गड्ढे में फंस गई एवं वह वहां से निकलने की कोशिश कर ही रहा था तभी आरा-सासाराम डेमू ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्टल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी के बाद वहां पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सासाराम-आरा मुख्य पथ और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास में पानी भरा रहता है. यहां पर गेटमैन भी नहीं है और रेलवे लाइन का फाटक भी बंद नहीं होता है. मानव रहित रेलवे फाटक दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here