रोहतास: पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

रोहतास जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. डेहरी व सासाराम अनुमंडल में सोमवार को एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने बाइक से फ्लैग मार्च किया. एसपी के नेतृत्व में बाइक फ्लैग मार्च एसपी कार्यालय से शुरू किया गया, जो दरिहट आयरकोठा, अकोढ़ीगोला के चांदी रोड से होते हुए अमरा तालाब से होते हुए सासाराम पहुंचा. एसपी के नेतृत्व में सासाराम शहर में भी विभिन्न गलियों से बाइक सवार पुलिस का काफिला गुजर कर नगर थाना पहुंचा.

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर ग्रामीणों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. फ्लैग मार्च में सासाराम एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, डेहरी एसडीपीओ विनोद कुमार रावत, नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here