सासाराम नगर थानाध्यक्ष को एसपी आशीष भारती ने निलंबित कर दिया गया है. अब सुबोध कुमार को सासाराम नगर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. यह कार्रवाई समाज सुधार अभियान में सीएम नीतीश कुमार के आगमन के कुछ देर पहले की गई है. एसपी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने में लापरवाही बरतने के आरोप में SHO सासाराम कामाख्या नारायण सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि, शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है. शराब तस्करों के साथ साठगांठ रखने वाले और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. लेकिन सीएम के आगमन के ठीक पूर्व यह कारवाई सवालों के घेरे में है.
बता दें कि शनिवार को शराब मामले में लापरवाही एवं वायरल वीडियो को लेकर नौहट्टा थाना के एएसआई एवं चौकीदार को जेल भेज दिया था. साथ ही नौहट्टा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी ने कहा कि शराबबंदी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देखना होगा कि सीएम के समाज सुधार यात्रा के बाद भी शराब के खिलाफ एसपी की सक्रियता कायम रहती है.