सासाराम: 27 से नए बस स्टैंड से खुलेंगी बसें, धर्मशाला क्रॉसिंग सभी प्रकार के वाहनों के लिए हो जाएगा प्रतिबंधित

सासाराम शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए कई बदलाव किए गए हैं. यातायात निर्देशिका को यातायात पुलिस रोहतास ने जारी कर दिया है. जो 27 फरवरी 2024 से प्रभावी हो जाएगा. यातायात निर्देशिका के मुताबिक, बक्सर, कोचस, करगहर, टाटा, कोलकता, पटना, गया, डोभी, औरंगाबाद एवं डेहरी की ओर जाने-आने वाली बसें अब बेदा बस स्टैंड से संचालन किया जाएगा. सासाराम से डेहरी चलने वाली सीटी राईड बसों को छोड़कर अन्य बसें नये बस स्टैंड बेदा से चलेगी.

आरा-सासाराम पुल से आने वाले वाहनों को दाहिना टर्न पर रोक लगा दी गई है. हल्के वाहनों को दाहिने टर्न के लिए नेहरू पार्क के पास बने कट से यू टर्न लिया जाएगा. भारी वाहनों को दाहिने टर्न के लिए एसपी जैन कॉलेज मोड़ के पास बने कट से यू-टर्न लिया जाएगा. धर्मशाला क्रॉसिंग से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्णत प्रतिबंध कर दिया गया है. हल्के वाहन फल मंडी एवं रेलवे मैदान के पास बने कट से यूटर्न लेंगे. जबकि भारी वाहन करगहर मोड़ एवं एसपी जैन मोड़ के पास बने कट से यूटर्न लेंगे. निर्धारित तिथि के बाद वाहन ऑपरेटर अथवा बस संचालक नये गाईडलाईन अनुसार बसों को परिचालन करेंगे. इससे शहर में यातायात प्रभावित नहीं होगा.

बता दें कि सासाराम शहर की मुख्य सड़क पुरानी जीटी रोड पर इन दोनों फिर से जाम लगना शुरू हो गया है. जिससे आम लोगों के साथ अधिकारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम से परेशान लोगों की माने तो प्रशासनिक उदासीनता के कारण ढाई साल पहले वाली स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर पूर्व की तरह ही यातायात व्यवस्था एक बार फिर ध्वस्त होता हुआ दिख रहा है. इसी बीच जाम से निजात के लिए यातायात पुलिस ने यातायात निर्देशिका जारी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here