सासाराम नगर निगम का वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 264 करोड़ 13 लाख रुपए का बजट पारित

सासाराम नगर निगम में वर्ष 2024-25 के बजट की मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता मेयर काजल कुमारी ने की. मौके पर उप मेयर सत्यवंती देवी, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल के अलावा लगभग सभी पार्षद उपस्थित थे. नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 264 करोड़ 13 लाख 44 हजार 143 रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया है. शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए बनाए गए बजट को बोर्ड की बैठक में सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया. आम बजट को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण के साथ सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई.

नए वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में आय-व्यय के बाद छह करोड़ 63 लाख 43 हजार रुपए बचत होने का अनुमान लगाया गया है. बजट में 190 करोड़ 37 लाख 25 हजार रुपए व्यय होने का अनुमान लगाया गया है. इसमें 91 करोड़ 87 लाख 51972 रुपए राजस्व प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है. नगर निगम के पूंजीगत प्राप्तियों से 52 करोड़ पांच हजार रुपए प्राप्त होने का लक्ष्य रखा गया है. कुल प्राप्त बजट में से राजस्व भुगतान और पूंजीगत भुगतान में खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.

जबकि स्थापना व्यय मद में कर्मचारियों के लिए वेतन, मजदूरी और पेंशन, पीएफ योगदान और सेवानिवृति लाभ पर छह करोड़ 17 लाख 63 हजार 900 रुपए, प्रशासनिक व्यय के अंतर्गत 3 करोड़ 2 लाख 75 हजार रुपए, डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन, बिजली बिल भुगतान और अन्य रखरखाव में 43 करोड़ 23 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 235 करोड़ 95 लाख 80 हजार 288 का बजट पेश किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here