सासाराम: सड़क सुरक्षा माह में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 55 ड्राइवर व कंडक्टर की आंखों की हुई जांच

सासाराम में सड़क सुरक्षा माह के तहत बस स्टैंड में परिवहन विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जहां अंतरराज्यीय स्टैंड में सदर अस्पताल से आए चिकित्सकों ने करीब 55 चालकों की नेत्र जांच की गई. जांच में कुछ चालकों की आंखों में परेशानियां मिली. जिन्हें उन्हें उचित दवा लेने की सलाह दी गई.

प्रभारी डीटीओ अमर ज्योति ने बताया कि 30 जनवरी मंगलवार को फिटनेस और प्रदूषण कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन मोटरयान निरीक्षक की देखरेख में होगा. जबकि 31 जनवरी बुधवार को प्री हॉस्पीटल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन सिविल सर्जन के सहयोग से किया जाएगा. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चालकों और उनके सहयागियों को प्री हॉस्पीटल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें दुर्घटना का शिकार होने पर खुद का फर्स्ट एड कैसे करें इसकी जानकारी दी जाएगी. वाहन के फर्स्ट एड बॉक्स में क्या-क्या रखना जरूरी है, इसकी जानकारी दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here