सासाराम: मेयर ने प्रेसवार्ता कर नगर आयुक्त पर विकास में बाधा बनने का लगाया आरोप

सासाराम नगर निगम में मेयर और नगर आयुक्त का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. रविवार को मेयर काजल कुमारी ने नगर आयुक्त अतेंद्र पाल पर शहर के विकास में बाधा बनने का आरोप लगाया. मेयर ने कहा कि शहर में समस्याओं को ले बोर्ड एवं सशक्त स्थायी समिति ने कई निर्णय लिए गए हैं, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.

पानी की समस्या, जल जमाव की समस्या हो, गलियों में लाइट की समस्या हो, सब पर निर्णय लिया जा चुका है, लेकिन आयुक्त कार्य नहीं करा रहे हैं. नए बस पड़ाव के पास कूड़ा डंप किया जा रहा है. ये किसके आदेश से हो रहा है. कहा कि असहयोगात्मक रवैया रहा तो वो मामले को कोर्ट में ले जाएगी. मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त के आए तीन महीने हो गए हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम होता नहीं दिख रहा है.

ज्ञात हो कि सासाराम नगर निगम के आयुक्त एवं मेयर में गत दो माह से लगतार विवाद चल रहा है. मेयर के नेतृत्व में निगम कार्यालय में नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन भी हो चुके हैं. लेकिन दोनों में विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है. जिससे नगर का विकास ठप नजर आ रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here