रोहतास में एसपी विनीत कुमार की पहल पर पुलिस विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिले में 8 ओपी एवं 5 टीओपी (नाके) स्थापित होने वाला है. सासाराम अनुमंडल में तीन ओपी, डेहरी अनुमंडल में दो ओपी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में दो ओपी खोले जाएंगे. जिसमें जिले के कैमूर पहाड़ी पर पहली बार दो ओपी थाने खोले जाएंगे. इसके अलावे सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन टीओपी एवं डेहरी नगर थाना क्षेत्र दो टीओपी खोले जाएंगे. इन ओपी एवं टीओपी के लिए भवन किराए पर लेने को निविदा निकाली गई है.
इसी क्रम में एसपी विनित कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय सासाराम में तीन नाका खोलने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया. उनके साथ सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ संतोष कुमार राय भी थे. एसपी ने बताया कि सासाराम में तीन टीओपी खोले जाएंगे. जिन्हे सासाराम टीओपी 1, 2 एवं तीन कहा जाएगा.
जबकि डेहरी नगर थाना में दो अीओपी खोले जाएंगे. जिन्हें डेहरी टीओपी 1 एवं 2 कहा जाएगा. इन्हें 15 अगस्त तक शुरू कर देने का लक्ष्य रखा गया है. इस खोलने को लेकर सासाराम नगर थाना क्षेत्र में स्थल के लिए भ्रमण किया गया. प्रयास है कि संभावित जगहों का पहले चयन कर लिया जाए, जहां विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण टीओपी बनाने की आवश्यकता है. इच्छुक लोग अगर अपना भवन किराए पर देना चाहे, तो किरायानाम बनाकर दे सकते हैं.