पटना-भभुआ व डेहरी-धनबाद समेत 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन में कुछ डिब्बे होंगे अनारक्षित, देखें पूरी डिटेल

फाइल फोटो

कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी आने पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में भी आरक्षित कोच के बदले अनारक्षित कोच चलाने का निर्णय लिया है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2एस) के आरक्षित कुछ डिब्बों को 26 अक्टूबर से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया है.

इसमें पटना-भभुआ रोड-पटना वाया डेहरी, पटना-भभुआ रोड-पटना वाया आरा, धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल, पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल एवं पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन को शामिल किया गया है. ऐसे में रेलवे की इस पहल से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. स्पेशल ट्रेनों में अनरिजर्वड डिब्बे होने से यात्रियों को पहले से टिकट करने की आवश्यकता नहीं होगी और लोग जल्दी में भी काउंटर से टिकट लेकर यात्रा कर सकते है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने सफर करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान सभी यात्री कोरोना रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइंस का पालन जरूर करें.

इन स्पेशल ट्रेनों का अनारक्षित कोच के साथ होगा संचालन: गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-भभुआ-पटना रोड स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 22 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच डी-19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 13 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-11, डी-12 एवं डी-13 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

गाड़ी संख्या 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 16 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच डी-13, डी-14, डी-15 एवं डी-16 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 4 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-2, डी-3 एवं डी-4 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-2, डी-3 एवं डी-4 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 17 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-15, डी-16 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 5 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-3, डी-4 एवं डी-5 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-7, डी-8 एवं डी-9 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-15, डी-1़6 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 19 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच डी-16, डी-17, डी-18 एवं डी-19 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 6 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-4, डी-5 एवं डी-6 अनारक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी-7, डी-8 एवं डी-9 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here