सासाराम में वोटिंग के अगले दिन दो पक्षों में झड़प, वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच ईंटबाजी एवं हवाई फायरिंग; आधा दर्जन घायल

सासाराम नगर निगम में चुनाव के अगले दिन गुरुवार को मोरसराय गांव वार्ड सात में चुनावी रंजिश में जातीय आधार पर दो पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्ष में मारपीट के बाद ईंटबाजी हुई फिर हवाई फायरिंग भी हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में एक व्यक्ति को गोली का छर्रा पैर में लग गया है. पत्थरबाजी में एक बोलेरो का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम नगर निगम के शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय गांव वार्ड सात से वार्ड पार्षद के लिए गांव के ही दो उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह और अमित कुमार आमने-सामने थे. इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के समर्थको में हिंसक झड़प हुई है. दोनों पक्षों के बीच चुनाव के बाद से ही तनाव की स्थिति थी. गुरुवार को एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक वोटर से वोट देने को लेकर विवाद हो गया और उसके साथ मारपीट की गई.

मारपीट के बाद वोटर दूसरे पक्ष में पहुंच अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी. इसके बाद दूसरा पक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी. इस बीच छत पर से ईंट भी फेंके जाने लगे. इसके बाद हवा में पांच राउंड गोली चलाई गई, तबतक मौके पर पुलिस पहुंच गई.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद गांव में पुलिस कैंप कर रही है. घायलों में कुम्हउ पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह, गोपाल सागर सिंह, कन्हैया सिंह, राहुल, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here