रोहतास में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर दो गिरफ्तार, शिक्षक निलंबित

सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें और भड़काऊ पोस्ट वायरल करके माहौल बिगाड़ने और लोगों में दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ रोहतास पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. ऐसे ही मामले को लेकर जो के दो व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गयी है.

जिले के काराकाट बीआरसी में पदस्थापित शिक्षक सह बीआरपी सुशील कुमार गुप्ता द्वारा एक समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पुलिस द्वारा तवरित करवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के आदेश पर  बिक्रमगंज अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व नासरीगंज थाने की पुलिस ने में धार्मिक भावना भड़काने के आरोपी काराकाट पदस्थापित शिक्षक सह बीआरपी में कार्यरत सुशील कुमार गुप्ता को नासरीगंज प्रखण्ड के इटिम्हां से उसके ससुराल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी बीआरपी बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बस्तर का निवासी बताया जाता है. फिलहाल वह नासरीगंज शहर में परिवार सहित रहता है. बीआरपी पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया(फेसबुक) के अपनी टाइमलाइन पर ऐसा पोस्ट डाला जो भड़काउ, आपत्तिजनक व एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली थी. मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया, बीआरपी के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई. एसडीपीओ ने बताया कि धार्मिक उन्माद से जुड़े मामले में जीरो टॉलरेंस का अनुपालन करते हुए बीआरपी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की गई है. उन्होंने चेताया कि कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसका यही अंजाम होगा.

साथ ही बीआरपी सुशील कुमार गुप्ता को धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीईओ प्रेमचंद्र ने इस संबंध में बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 15ए व धारा 295ए के अंतर्गत नासरीगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार गिरफ्तारी को देखते हुए शिक्षक पद से निलंबित किया गया है. वहीं शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

वहीं मंगलवार की शाम अमझोर थानाक्षेत्र के सरैयां निवासी एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. मामले में एसपी के निर्देश पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार जगतेंदू सोनी अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया का निवासी है. जिसके द्वारा तिलौथू के एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था. जिसके बाद ग्रुप एडमिन ने जगतेंदू सोनी को फटकार लगाते हुए ग्रुप से हटा दिया. इसी बीच कुछ लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट एसपी के मोबाइल पर भेज दिया. तत्पश्चात एसपी ने एएसपी संजय कुमार को मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के आलोक में एएसपी मंगलवार की शाम तिलौथू थाना पहुंचकर मामले की जांच की वजगतेंदू सोनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जगतेंदू सोनी के आवास पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने कहा कि गिरफ्तार युवक पर पूर्व में भी अमझोर थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. ऐसे लोगों पर आने वाले दिनों में सीसीए का प्रस्ताव भेजा जाएगा. साथ ही गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज कराया जाएगा. इधर एसपी सत्यवीर सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का आपत्तिजनक या भड़काउ पोस्ट डालने वालों पर नजर रखी जाए. किसी भी तरह के गलत पोस्ट डालने वालों व सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. जिला साइबर सेल भी बारीकी से सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है. ताकि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Leave a Reply