रोहतास: जीएनएस विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की दो दिवसीय संगोष्टी शुरू

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी इमर्जिंग ट्रेंड्स ऑफ टेक्नोलॉजी इन कम्प्यूटेशनल एंड सोशलिस्ट एरा का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बब्लू ने दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर एवं स्वच्छ वातावरण बनाकर ही प्रदूषण से निजात पाया जा सकता है. उन्होंने कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है जो कि आगामी दिसंबर महीने से बिहार में पूरी सख्ती से लागू कर दिया जाएगा.

उद्घाटन सत्र कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल वर्मा, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक विक्रम नारायण सिंह, श्रीमती मोनिका सिंह ने भी संबोधित किया. कुलपति डॉ एम एल वर्मा ने स्वागत भाषण किया जबकि आयोजन में विभाग की अध्यक्ष डॉ इप्सिता नंदा ने अध्यक्षीय भाषण किया. कॉन्फ्रेंस की सूचना सहायक प्राध्यापक मिस्टर अमन कुमार रौठ के द्वारा की गई जबकि विषय पर सहायक प्राध्यापक डॉ सुमित कुमार ने अपना उद्बोधन दिया. अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी में ब्रेनवेयर विश्वविद्यालय कोलकाता के डॉ राजेश डे, कल्याणी विश्वविद्यालय नाडिया के डॉक्टर जे के मंडल ,नॉर्थ साउथ यूनिवर्सिटी, ढाका, बांग्लादेश के डॉक्टर मोहम्मद मोनीरोईआमान खान, एनआईटी जमशेदपुर, झारखंड के डॉक्टर चंद्रशेखर आजाद एवं बांग्लादेश विश्वविद्यालय ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर शीला शहनाज हिस्सा ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here