रोहतास: रबी फसलों के प्रबंधन को ले कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को रबी फसलों के प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डा. आरके जलज ने किया. उन्होंने किसानों को रबी फसलों के अधिकतम उत्पादन हेतु शुभकामनाएं देते हुए रबी फसलों को लगाने से पहले प्रबंधन के गुर बताए. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्नत खेती के लिए फसल की प्रजाति का चयन में विशेष सावधानी रखें एवं बीज उपचार तथा मिट्टी जांच कराने के बाद ही फसल लगाएं.

उन्होंने कहा कि मिट्टी जांच हेतु कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क कर अपने खेत के अनुरूप दिए गए अनुशंसा के अनुसार ही उर्वरक एवं रसायनों का प्रयोग करें. साथ ही मौसम के अनुकूल खेती करने हेतु स्ट्रॉ बेलर, रिपर से धान की कटाई के उपरांत जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर मशीन से  सीधी बुवाई करे. डॉ रतन कुमार ने रवि मौसम में लगने वाले सब्जी फसलों जैसे मटर, टमाटर, बैंगन, मिर्च, गोभी पर विशेष रूप से जानकारी देते हुए अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिए मृदा परीक्षण एवं बीज उपचार के बारें में बताया. साथ ही जैविक विधि से खेती करने के लिए लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान पराली प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के कर्मी वर्षा कुमारी, अभिषेक कौशल, हरेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रवीण कुमार पटेल सहित छात्र-छात्राएं एवं किसान उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here