कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर नोखा बाजार में दो एवं नासरीगंज में सात दुकानों को शुक्रवार को सील किया गया. नोखा सीओ किशोर पासवान ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि बाजार में चोरी चुपके दुकानदार दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान देते हैं. शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में श्रृंगार स्टोर समेत दो दुकान को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में लोगों को बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का पालन करें और गाइडलाइन के मुताबिक ही दुकान खोलें अन्यथा कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया जायेगा. इसके बावजूद भी कुछ लोग बाज नही आ रहे हैं.
इधर नासरीगंज बीडीओ मनीष कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने नगर व प्रखंड की सात दुकानों को सील किया है. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शहर का पप्पू श्रृंगार एवं गिफ्ट कॉर्नर, शंकर ज्वेलर्स, मौना बाजार का हिना किड्स ड्रेसेज, एक श्रृंगार स्टोर और एक जूते-चप्पल की दुकान, इटिम्हां बाजार में राहुल ड्रेसेज एंड वस्त्रालय और अमियावर में भी एक कपड़े की दुकान सील की गई है.