बिहार में घर से बाहर अब मास्क पहनना अनिवार्य

बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण के विस्तार को देखते हुए सभी नागरिकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने महामारी कानून के तहत प्रदत अधिकार का उपयोग करते हुए सभी नागरिकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया.

आदेश में कहा गया है कि ऐसा देखा जा रहा है कि बिना मास्क लगाए भी लोग इस संक्रमण के काल मे लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. इससे वे खुद संक्रमित हो सकते हैं और दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं. इसलिए अब से सभी केलिए मास्क लगाना अनिवार्य है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन को इस आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार, सब्जी और फल विक्रेता, सुधा दूध विक्रेता, सफाईकर्मी सहित सभी क्रय करने वाले आम नागरिक भी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएंगे.

मास्क पहन कर कोरोना के खिलाफ जंग में रोहतास पुलिस

आदेश में कहा गया है कि आमलोग एन-95 मास्क के अतिरिक्त दोहरे कपड़े से घर मे बने या जीविका दीदियों द्वारा तैयार किये गए मास्क को भी लगा सकते है. ये मास्क भी संक्रमण रोकने में कारगर है. एन-95 मास्क कोरोना की जाँच और इलाज में लगे डॉक्टरों और स्वस्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी है. कर्मचारी, पदाधिकारी और आमलोग दोहरे कपड़े वाले मास्क भी लगा सकेंगे. कपड़े से बने मास्क को धोकर पुनः उपयोग में लाया जा सकता है.

संजय कुमार ने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना अनिवार्य है, ऐसा नही करने वाले महामारी कानून के तहत दंड के भागी हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here