दावथ में मैगजीन व लोडेड चार पिस्टल के साथ एक अपराधी धराया

जिले के दावथ थाना के परमेश्वरपुर पुल के पास शुक्रवार देर रात अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को चार देशी पिस्तौल मैगजीन समेत, चार मैगजीन व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अपराधी भाग निकला जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता में दी.

Ad.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने को आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री करने वाले है. सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने एनएच-30 पर परमेश्वरपुर पुल के पास से विक्की प्रकाश सिंह पिता सुनील कुमार सिंह ग्राम सोनवर्षा थाना नवानगर जिला बक्सर को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य फरार हो गया.

उन्होंने बताया कि फरार अपराधी की पहचान हो गई है. उसकी गिरफ्तारी को सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.

Leave a Reply