रोहतास में दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

रोहतास जिले में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर जख्‍मी कर दिया. काराकाट थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान इटवा बाल पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बिक्रमगंज से दुकान बंद कर गोरारी लौट रहे दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल दुकानदार की पहचान खुशी इन्टरप्राइजेज के मालिक ललन प्रसाद सोनी के पुत्र अनिकेत सोनी के रूप में की गई है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक करुना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना के जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार शाम साढ़े छह बजे ललन प्रसाद सोनी अपने पुत्र अनिकेत सोनी के साथ दुकान को बंद कर अपने घर गोरारी जा रहे थे. इसी बीच इटवा बाल दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रुकवाकर गोली मार डेहरी की ओर भाग गये. विदित हो कि आज ही रोहतास एसपी आशीष भारती बिक्रमगंज आये थे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि रोड क्राइम को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है और उनके आते ही इस प्रकार की जो घटना हुई इसपर पुलिस बहुत ही सक्रिय है. देखना है अपराधी कब तक पुलिस की पकड़ में आ जाते है.

Ad.

Leave a Reply