सड़क सुरक्षा के तहत रोहतास पुलिस की ओर से नेत्र जांच शिविर लगा

सड़क सुरक्षा माह के तहत डेहरी पुलिस केंद्र में रोहतास पुलिस की ओर से पुलिस के जवानों, डेहरी बीएमपी दो एवं सासाराम महिला बटालियन के पुलिसकर्मियों एवं बस व ऑटो चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण करवाया गया. शिविर में करीब 200 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और कुछ लोगों को उनके चश्मा का नंबर बताया गया. जांच के लिए आए लोगों को आंखों को प्रदूषण व अन्य बीमारियों से बचाने के बारे में जागरूक भी किया गया. डेहरी अनुमंडलीय हॉस्पिटल की तरफ से नेत्र सहायक बिनोद कुमार जेएनएम सतेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने लोगों की आंखों का परीक्षण किया.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत डेहरी पुलिस केंद्र में रोहतास पुलिस, बीएमपी दो एवं सासाराम महिला बटालियन के पुलिसकर्मियों और अन्य बस व ऑटो चालकों के लिए आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर नेत्र सहायक विनोद कुमार, जेएनएम सत्येंद्र सिंह, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, सार्जेंट निखिल राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here