नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस दिन रद्द रहेगी गरीब रथ व दीक्षाभूमि एक्सप्रेस

उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीहरी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान डेहरी एवं सासाराम रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए गुजरने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली 11045 छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च 2022 को एवं 11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च को रद्द किया गया है. जबकि 22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च एवं 22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च को रद्द किया गया है.

 

Leave a Reply