तिलौथू के 11 पंचायतों में सरकारी योजनाओं की हुई जांच, डीएम ने लोगों से जाना योजनाओं का हाल; बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी समेत चार से शोकॉज

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में डीएम धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी 11 पंचायतों में गुरुवार को बिक्रमगंज प्रखंड के बारह पंचायतों में विभिन्न जांच दलों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र, पेयजल निश्चय योजना, जन वितरण प्रणाली दुकान, विद्यालय, उर्वरक प्रतिष्ठान एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की औचक जांच की गई. इस दौरान बारिश में भींगते हुए डीएम ने खुद मध्य विद्यालय भिसडा एवं प्राथमिक विद्यालय रेडिया का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निर्देश दिया. डीएम के औचक जांच में पंचायत केरपा के वार्ड दो में पेयजल जलापूर्ति बंद पाई गई. साथ ही पंचायत चंदनपुरा के वार्ड संख्या आठ एवं नौ में पेयजल जलापूर्ति बंद पाई गई. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी तिलौथू से अनुश्रवण नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है तथा अविलंब कार्यरत करने के लिए निर्देश दिया गया है.

निरीक्षण के क्रम में पंचायत केरपा में डीएम ने गाड़ी रोकवाकर ग्रामीणों से बातचीत की और सरकारी योजनाओं का हाल जाना. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है. जिसपर डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसान समन्वयक के माध्यम से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना से सभी लाभुकों को आच्छादित करना सुनिश्चित करें. जांच के बाद कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में खुले में बैठकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जांच की समीक्षा की.

डीपीआरओ प्रवीण चंदन ने बताया कि बैठक में जांच टीम द्वारा कहा गया कि पंचायत हुरका के प्राथमिक विद्यालय बंसी बिगहा के शिक्षक उपेंद्र कुमार को उनके कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया जाएगा. जांच दल द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र हुरका में एएनएम अनुपस्थित पाई गई. जिसपर डीएम द्वारा संबंधित एएनएम से कारणपृच्छा की गई. जांच के क्रम में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सेवही तथा चंदनपुरा बंद पाया गया. इस संबंध में डीएम द्वारा संबंधित एएनएम के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तिलौथू से कारण पृच्छा की गई है.

पंचायत सेवही में सामुदायिक स्वच्छता परिसर अकार्यरत पाया गया. डीएम द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक को CSC कार्यरत कराने के लिए निर्देशित किया गया. स्वास्थ्य उपकेंद्र सरैया में अनुपस्थित पाए गए कर्मी संजय कुमार से कारण पृच्छा कि गई. बैठक में जांच दल द्वारा पंचायत तिलौथू पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज के संचालन संबंधी शिकायत प्राप्त हुई. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक उन्हें उपस्थित होने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

वार्ड चार में जलापूर्ति प्रारंभ नहीं होने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को पेयजलापूर्ति प्रारंभ कराने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा लाभुकों को कम राशन दिए जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया प्राप्त शिकायतों के आलोक में अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. कहा कि सभी जांच दलों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर डीएम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here