रोहतास: डीएम ने वीसी के माध्यम से वर्चुअल समीक्षा बैठक की, दिए कई निर्देश

फाइल फोटो

रोहतास डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी, कोविड-19 अंतर्गत गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ वीसी के माध्यम से वर्चुअल समीक्षा बैठक की. डीएम ने वर्चुअल बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन, कोरोना टेस्टिंग/ सैम्पलिंग, शहर में जलजमाव, शिक्षक नियोजन समेत जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया. बैठक में डीएम द्वारा “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई. बताया गया कि प्रत्येक सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष रूप से पटना में लोगों की समस्या सुनेंगे तथा उसका त्वरित निराकरण किया जाएगा.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड के तीसरे चरण के तैयारियों को लेकर सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों को टीकाकृत करने हेतु सभी नगर निकायों के पदाधिकारी तथा सभी बीडीओ तथा चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिए है. सिविल सर्जन को उक्त के आलोक में जिलांतर्गत सभी अस्पतालों में आवश्यक सामग्री के क्रय हेतु निर्देशित किया गया है. डीएम ने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में जलजमाव अन्य समस्याओं का त्वरित निदान का निर्देश दिए है. जिले में शिक्षक नियोजन का कार्य चल रहा है, 12 जुलाई को 11.30 बजे से पंचायत पर नियोजन इकाई के माध्यम से शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया की जानी है. इस प्रक्रिया का अवश्य रूप माइकिंग तथा वीडियोग्राफी की जानी है. ऐसे में विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here