रोहतास: बाइक सवार दो अपराधियों ने शिक्षक दंपति से छीने 6 लाख रुपए

रोहतास जिले के सासाराम के लालगंज नहर कैनाल पर बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक दंपति से छह लाख रुपए छीन लिए. बताया जाता है कि गौरक्षणी कुराईच का निवासी शिक्षक ओम प्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक इंडिया बैंक से लोन का छह लाख रुपए की निकासी करके उसे बैग में रखे थे और स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बैंक से ही शिक्षक का पीछा कर रहे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लालगंज नहर कैनाल पर पुल से पहले शिक्षक दंपति से रुपए से भरा बैग झपट लिया और उसे लेकर भाग निकले. शिक्षक ने शोर मचाया गया. लेकिन, लेकिन इससे पहले अपराधी नहर का रोड पकड़कर भाग निकले.

पीड़ित शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वह राजपुर के हाई स्कूल मंगरवलिया में पदस्थापित हैं. वह अपनी पत्नी के साथ सासाराम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 6 लाख पर्सनल लोन के रूप में निकाल कर अपने आवास पर जा रहे थे. इसी दौरान उनके आवास के पास ही बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें चकमा दिया तथा पत्नी के हाथ से झोला झपट कर भाग निकले. इस वारदात के बाद शिक्षक दंपति पुलिस को सूचना दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा इतनी बड़ी रकम ले भागने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here