रोहतास: बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक समेत दो पर एफआईआर दर्ज

रोहतास जिले के सासाराम में फर्जी हस्ताक्षर कर मृतक के बैंक खाते से लाखों रुपए की निकासी करने के मामले में दायर एक परिवाद पर प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह की अदालत के आदेश पर सासाराम नगर थाने में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के प्रबंधक समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सासाराम शहर के नूरनगंज निवासी रवीन्द्र सिंह के द्वारा परिवाद दायर कराई गई थी. जिसमें उन्होंने सासाराम के तत्कालीन बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक समेत दो को आरोपित किया है. परिवादी का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक एवं इसके भाई सतेंद्र सिंह के मिली भगत करके इनके पिता भगेलू सिंह के खाते से जाली दस्तखत कर 26 लाख रुपये की निकासी कर ली गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here