रोहतासगढ़ रोपवे का निर्माण कार्य महीनों से है बंद, लोगों में मायूसी

रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड मुख्यालय से रोहितेश्वर धाम तक बन रहे रोपवे का निर्माण कार्य महीनों से बंद है. जिससे स्थानीय लोगों व सैलानियों के बीच में मायूशी है. रोपवे निर्माण की समय सीमा पूरी होने वाली है. लेकिन प्रखंड मुख्यालय के पास कुछ काम करके बंद कर दिया गया.

बिहार पुल निगम द्वारा रोप-वे निर्माण निर्माण कार्य रोप- रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कलकत्ता(RRPL) को आवंटित की गई है. रोपवे निर्माण की समयावधि 2 वर्ष सुनिश्चित थी. निर्माण कार्य नवंबर में शुरू हुआ था. शुरुआत में निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रही थी, लेकिन पिछले माह से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है. जिससे स्थानीय लोगों के बीच मायूसी है.

विदित हो कि किला पर जाने के लिए अभी तक कोई सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. 1500 मीटर ऊंची दुर्गम पहाड़ी की चढ़ाई कर ग्रामीण व पर्यटक चौरासन मंदिर तथा किला पहुंचते है. रोपवे निर्माण से सैलानियों को सुगमता के साथ किले तक जाने में सहूलियत होगी. 

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here