सासाराम: 112 की पुलिस टीम पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, छीना गया टैब व मोबाइल बरामद

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अठखंभवा मोहल्ले में रविवार को पुलिस के 112 वाहन पर पथराव और पुलिस टीम के साथ मारपीट मामले में सोमवार की एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मारपीट के दौरान छीना गया सरकारी टैब और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि पुलिस गाड़ी के चालक को पीटा जा रहा है.

एसपी विनीत कुमार ने कहा कि नगर थाना के ERSS (02) को सूचना सरकारी टैब पर एक केस अठखम्बा का प्राप्त हुआ. जिसके आलोक में ERV-2 सासाराम के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उस केस के सत्यापन हेतु अठखम्बा पंहुचे. जहां पर सूचक एवं उसके परिवार एवं अन्य के द्वारा ERV-2 के पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ अठखम्बा एवं दलेलगंज में दुर्व्यवहार एवं हमला किया गया. साथ ही सरकारी वाहन के पीछे का सीसा तोड़ दिया गया तथा सरकारी टैब एवं ड्यूटी पर तैनात चालक का मोबाइल छीन लिया गया. इस घटना में एएसआई अनीस कुमार के सिर पर पत्थर से चोट लगने घायल हो गए. जबकि महिला सिपाही कुमारी निरुपमा एवं चालक सैप सरोज प्रसाद को चोटे आई हैं.

एसपी ने बताया कि मामले में सासाराम नगर थाना में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सासाराम एसडीपीओ के नतृत्व में टीम विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छीना गया टैब और मोबाइल बरामद कर लिया है. घटना में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अल्टू बिंद को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि अठखंभवा मुहल्ले में दो गुटों में मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों द्वारा अभी दोनों गुटों को समझाने का प्रयास ही किया जा रहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे. अचानक हुए इस उग्र हमले की वजह से पुलिस टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिल सका. पहले तो असामाजिक तत्वों ने वाहन चालक को लाठी-डंडों से पीटा. फिर पुलिस वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पत्थर लगने से एसआइ अनीत के सिर में गंभीर चोटे आयी हैं. साथ ही गाड़ी में लगे टैब व पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी हमलावर छीन कर भाग निकले. असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस हमले के बाद किसी तरह 112 की टीम जान बचाकर मौके से भागी और वरीय अधिकारियों को पूरी घटना की सूचना दी.

बताया जाता है कि मामले में 18 नामजद और करीब 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना का वीडियो भी आया सामने इस घटना का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है. वीडियो में दिख रहा है कि 112 वाहन चालक को गाड़ी से खींच कर किस तरह पीटा जा रहा है. हालांकि, वीडियो मिलने की पुष्टि किसी पुलिस पदाधिकारी ने नहीं की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here