15 से सासाराम-आरा रेलखंड पर दौड़ेगी इंटरसिटी, तैयारियां पूरी

फाइल फोटो

कैमूर व रोहतास जिले से राजधानी पटना आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमण से बंद पटना-भभुआ वाया आरा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन दस माह बाद फिर से पटरी पर फर्राटा भरेगी. पूर्व मध्य रेलवे से हरी झंडी मिलने के बाद पटना-आरा-भभुआ व भभुआ-आरा-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से दौड़ेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी (आरक्षित) के 13 कोच होंगे. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा.

Ad.

इसको लेकर सासाराम-आरा रेलखंड के रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है. बिना टिकट के एक भी यात्री प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं पा सकेंगे. जांच टीमें गेट पर मुस्तैद रहेंगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने की सूचना पर लोगों में खुशी साफ झलक रही है. डीडीयू मंडल के मुख्य जनसंपर्क ने बताया कि शुक्रवार से गाड़ी संख्या 03249 पटना-भभुआ (वाया आरा) तथा गाड़ी संख्या 03250 भभुआ-पटना (वाया आरा) इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. पटना-भभुआ व भभुआ-पटना इंटरसिटी स्पेशल के समय और ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है. स्पेशल ट्रेन पुराने ठहराव और समय पर ही चलेगी. इस इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा.

सासाराम-आरा रेलखंड का एक स्टेशन

गाड़ी संख्या 03249 पटना जंक्शन से 05.25 बजे खुलकर 05.42 बजे दानापुर, 06.00 बजे बिहटा, 06.30 बजे आरा, 06.54 बजे गड़हनी, 07.19 बजे पीरो, 07.40 बजे बिक्रमगंज, 08.04 बजे गढ़नोखा, 08.32 बजे सासाराम, 08.43 बजे कुमहु, 08.58 बजे कुदरा स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी.

वापसी में 03250 भभुआ रोड से 11.30 बजे खुलेगी तथा 11.47 बजे कुदरा, 12.02 बजे कुमहु, 12.12 बजे सासाराम, 12.35 बजे गढ़नोखा, 13.00 बजे बिक्रमगंज, 13.20 बजे पीरो, 14.00 बजे गड़हनी, 15.00 बजे आरा, 15.21 बजे बिहटा, 15.41 बजे दानापुर रुकते हुए 16.18 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इसे ले पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने रेलवे से सासाराम-आरा रेलखंड पर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की थी. इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन परिचालन के अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने रेलवे का आभार व्यक्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here